AMIT LEKH

Post: पंचायत सदस्य समितियों ने प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाया

पंचायत सदस्य समितियों ने प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाया

24 पंचायत सदस्य समिति में 13 बहुमत के लिए होना जरूरी

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 44 के अंतर्गत प्रखंड प्रमुख नेहारिका नूतन एवं उप प्रखंड प्रमुख जयसा खातून के विरोध अविश्वास प्रस्ताव पत्र कार्यपालक अधिकारी सह प्रखंड विकास अधिकारी को पंचायत सदस्यों के सचिवों को दिया,पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख रामनगर तथा प्रखंड उप प्रमुख रामनगर के कार्याकलापों से परेशान हो गए हैं। सदस्य गणों ने आरोप लगाया कि  प्रमुख प्रमुख का व्यवहार पंचायत समिति सदस्यों के साथ सौम्य नहीं है । वह अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया करती है, प्रखंड में विकास निधि का दुरुपयोग किया जाता है। प्रखंड प्रमुख द्वारा किसी भी बैठक का आयोजन नहीं करवाया जाता है और साथ ही प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख के डर से कोई पंचायत समिति के सदस्य मौखिक रूप से विरोध नहीं करते है।इसीलिए आज 16 की संख्या में पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर कर बीडीओ को ज्ञापन सौपा । प्रखंड में कुल पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 24 है जिसमें से बहुमत के लिए किसी भी पक्ष के पास 13 सदस्य होना जरूरी है!

Recent Post