जख्मी युवक का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है ईलाज
टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा के समीप शुक्रवार की शाम घटी घटना
न्यूज़ डेस्क,भोजपुर
अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)
अमिट लेख
भोजपुर । शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा के समीप शुक्रवार की शाम स्कार्पियो ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका ईलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के बघुअतपुर गांव निवासी नागेंद्र कुमार का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। इधर जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह बाइक से अपने गांव से कायमनगर की ओर जा रहा था। इस दौरान धनुपरा के समीप पीछे से आ रही स्कॉर्पियो उसके बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।