एन एच 327 ई भू अर्जन कार्यों राजस्व की समीक्षात्मक की गई बैठक
न्यूज़ डेस्क,सुपौल
संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो
अमिट लेख
सुपौल : सोमवार को लहटन चौधरी सभागार में सुपौल जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार जिलाधिकारी सुपौल की अध्यक्षता में एन एच 327 ईo परसरमा अररिया फोरलेन के भू-अर्जन कार्यो राजस्व की समीक्षात्मक बैठक की गई। एवं उक्त बैठक में श्री शिवेक कुमार राजस्व कर्मचारी अंचल राघोपुर को लक्ष्य के विरुद्ध 108% भू-लगान वसूली हेतु एवं श्री इसराफिल अहमद राजस्व कर्मचारी अंचल-त्रिवेणीगंज को लक्ष्य के विरुद्ध 91% जमाबंदियो का आधार सिडिंग कार्य करने के लिए जिलाधाकरी सुपौल के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।
उक्त बैठक में सुपौल अपर समाहर्ता सुपौल जिला भू अर्जन पदाधिकारी सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता सभी अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारीगण उपस्थित थे।