AMIT LEKH

Post: इंडियन सॉफ्ट सेल कछुए के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार

इंडियन सॉफ्ट सेल कछुए के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार

हमारे बगहा पुलिस जिला से चीफ ब्यूरो की रिपोर्ट :

एसएसबी ने वन विभाग के हवाले किया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

ब्यूरो नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के अधीन बी कंपनी गंडक बैराज चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर एक नेपाली व्यक्ति नवले धमाला वार्ड नंबर 03 धामली जिला अछाम से गंडक बराज के रास्ते इंडिया आ रहा था। जिसकी चेक पोस्ट गंडक बैराज पर तलाशी ली गई तलाशी के दौरान उसके पास से इंडियन साफ्ट शेल टर्टल (कछुआ) लगभग 2 फीट का पाया गया।

फोटो : अमिट लेख

उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद वन विभाग वाल्मीकिनगर रेंज ऑफिस के सुपुर्द कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक सूचना के आधार पर गंडक बराज के एक नम्बर फाटक सीमा पर असिस्टेंट कमांडेंट विवेक सिंह डांगी के नेतृत्व में कार्यवाई को अंजाम दिया गया। बतादें की एसआई जीडी अश्वनी कुमार के द्वारा कछुआ और आरोपी व्यक्ति को वन विभाग के हवाले किया गया। वही वनप्रमण्डल 2 के रेंजर अधिकारी राजकुमार पासवान ने बताया कि संरक्षण अधिनियम 1972 धारा 9 व 2 के तहत मुझे एसएसबी के द्वारा प्राप्त हुआ है। आरोपी पर वन अधिनियम के तहत अग्रतर करवाई की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post