AMIT LEKH

Post: तेली साहू समाज के बैनर तले विधायक और पूर्व मंत्री का अभिनंदन समारोह आयोजित

तेली साहू समाज के बैनर तले विधायक और पूर्व मंत्री का अभिनंदन समारोह आयोजित

हमारे बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बगहा में तैलिक साहू सभा के बैनर तले विशाल अभिनंदन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

ब्यूरो नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा में तैलिक साहू सभा के बैनर तले विशाल अभिनंदन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक रणविजय साहू, पूर्व मंत्री नारायण साह और पूर्व एमएलसी लालबाबू प्रसाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित हुए। बगहा के चित्रांगदा सिनेमा हॉल स्थित पुष्पांजली मैरेज हॉल में इस कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन हुआ। इस मौके पर पूर्व एमएलसी लालबाबू प्रसाद ने बताया की तैलीक महासभा द्वारा प्रत्येक जिलों में जनजागरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत इस समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा की जा रही है। ताकि पंचायत से लेकर अन्य चुनावों में इस समाज के लोगों की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया की आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से एनडीए के साथ आ गए हैं और वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। एक बार फिर बिहार में सुशासन का राज्य स्थापित होगा। नीतीश कुमार के पलटी मारने के सवाल पर उन्होंने कहा की ये नीतीश जी हीं बता सकते हैं की वो बार बार पलटी क्यों मारते हैं।

Recent Post