AMIT LEKH

Post: सक्षमता परीक्षा पर बवाल एसीएस केके पाठक को सीधी चुनौती

सक्षमता परीक्षा पर बवाल एसीएस केके पाठक को सीधी चुनौती

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

आदेश के विरोध में पटना में जुटे नियोजित शिक्षक

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से दो-दो हाथ करने को तैयार है। उनकी सख्त चेतावनी के बावजूद नियोजित शिक्षकों की भीड़ पटना पहुंची है और गर्दनीबाग में आन्दोलन कर रहे है। ये नियोजित शिक्षक अपनी मांगो के समर्थन के साथ ही केके पाठक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। बताते चलें कि राज्यकर्मी का दर्जा देने को लेकर नियोजित शिक्षकों की परीक्षा ली जानी है। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(बीएसइबी)ने प्रकिया शुरू कर दी है और पहले चरण के सक्षमता परीक्षा का डेट भी ऐलान हो चुका है।सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होने और तीन प्रयास में भी पास नहीं करने पर सेवा से हटाने की अनुशंसा केके पाठक की कमिटि ने की है। इसके साथ ही सक्षमता परीक्षा पास करने के साथ ही इन नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देकर नये स्कूलों में तैनाती की जाएगी।नौकरी से हटाने और स्कूल बदलने के प्रावधान का नियोजित शिक्षक विरोध कर रहे है। इसके लिए सीएम से भी हस्तक्षेप की मांग की जा रही है। वहीं आन्दोलन की घोषणा करने पर केके पाठक ने नियोजित शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,पर इस बार केके पाठक के आदेश को धता बताते हुए नियोजित शिक्षक पटना पहुंच गए है और प्रावधानों के साथ केके पाठक का भी विरोध कर रहे है। गौरतलब है कि आज के आन्दोलन में शामिल होने के लिए नियोजित शिक्षकों ने सामूहिक रूप से अवकाश ली है। वहीं केके पाठक के निर्देश पर राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि 13 फरवरी को किसी तरह का अवकाश नियोजित शिक्षकों को नहीं दिया जाय और अगर कोई शिक्षक अनुपस्थित होते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। पर अधिकारियों के इस आदेश को नजर अंदाज करते हुए भारी तादात में नियोजित शिक्षक आन्दोलन करने पटना पहुंच गए है।

Comments are closed.

Recent Post