AMIT LEKH

Post: थाने में दर्ज होगा चेतन आनंद का बयान, पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई

थाने में दर्ज होगा चेतन आनंद का बयान, पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

अभी बंद नहीं हुआ चेतन आनंद के अगवा का केस

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। शिवहर क्षेत्र से राजद विधायक चेतन आनंद को अगवा किए जाने के बाबत पाटलिपुत्र थाने में दर्ज कांड संख्या 61/2024 का अनुसंधान अभी चल रहा है। उनकी बरामदगी के बाद भी कई कानूनी प्रक्रिया पूरी होनी बाकी है। कथित अपहृत विधायक का सीआरपीसी की धारा 161 एवं 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा। इसमें वे जो तथ्य रखेंगे, उसी को आधार मान कर पुलिस कार्रवाई करेगी। विधि-व्यवस्था डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि विधायक चेतन आनंद के अपहरण मामले की जांच चल रही है। कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। विधायक चेतन आनंद के छोटे भाई अंशुमन आनंद ने पाटलिपुत्र थाने में रविवार को शिकायत की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि उनके भाई न्यू पाटलिपुत्र कालोनी स्थित घर से शनिवार लगभग ढाई बजे कुछ जरूरी काम से जाने की बात कहकर निकले थे और बताया था कि शाम सात बजे तक लौट आएंगे। हालांकि, देर शाम से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान कर देशरत्न मार्ग स्थित पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के घर पर पहुंची थी, जहां विधायक चेतन आनंद मौजूद थे।

Recent Post