AMIT LEKH

Post: एनडीए के जदयू उम्मीदवार ने चुनावी बिगुल फूंका एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की

एनडीए के जदयू उम्मीदवार ने चुनावी बिगुल फूंका एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बैठक से राज्यसभा सांसद और रामनगर विधायक नदारद दिखीं

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से एनडीए के जदयू उम्मीदवार सुनील कुशवाहा पूरी तैयारियों के साथ जनसंपर्क में जुटे हैं और अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं। इस बीच बगहा में मंगलवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें 4 लाख वोटों के साथ एनडीए के 400 सीटों का लक्ष्य साधने के लिए कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी और रणनीति बनाई। हालांकि बगहा के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित एनडीए की बैठक में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे औऱ रामनगर विधायक भागीरथी देवी नदारद रहीं। जिनके बारे में पार्टी द्वारा बताया गया की वे दोनों बीमार चल रहे हैं। बतादें कि वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुनील कुमार नें पीएम मोदी औऱ सीएम नीतीश के बल पर जीत का दावा किया है। दरअसल एनडीए की परम्परागत सीट पर वाल्मीकिनगर में जेडीयू औऱ आरजेडी प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला होना तय है। लिहाजा एनडीए चुनाव की जीत का सेहरा बांधने को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती।

Recent Post