AMIT LEKH

Post: असम कोकराझार से दो बार निर्दलीय सांसद रहे नबा हीरा कुमार सरनिया वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से आजमाएंगे भाग्य

असम कोकराझार से दो बार निर्दलीय सांसद रहे नबा हीरा कुमार सरनिया वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से आजमाएंगे भाग्य

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

6 मई को करेंगे नॉमिनेशन

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। असम के कोकराझार से दो बार निर्दलीय सांसद रहे नबा हीरा कुमार सरनीया आदिवासी बहुल वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से आजमाएंगे भाग्य, 6 मई को करेंगे नामांकन। असम में नॉमिनेशन रद्द होनें के बाद लिया फैसला लिहाजा पिछड़े बहुल्य चम्पारण के आदिवासियों क़ो जागृत करने बिहार के वाल्मीकिनगर में रोचक मुकाबले की है तैयारी। बतादें की इस तरह से वाल्मीकिनगर संसदीय सीट पर चुनावी दंगल दिलचस्प होते जा रहा है। दरअसल असम के कोकराझार लोकसभा सीट से दो मर्तबा सांसद रह चुके नबा हीरा कुमार सरनीया अब वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से चुनाव लडेंगे। राष्ट्रीय सलाहकार समिति गण सुरक्षा पार्टी के विनोद नायक ने बताया की नबा हीरा कुमार सरनीया के साथ धोखा हुआ है ऐसे में उन्होंने आदिवासियों के हक हुकूक के लिए वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र का रुख किया है। क्योंकि यह आदिवासी और पिछड़ा व अतिपिछड़ा बहुल इलाका है। उन्होंने बताया की कोकराझार से नबा हीरा कुमार सरनीया का नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया इसलिए उन्होंने यहां से चुनाव लडने का फैसला लिया है। बताते चलें की वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में थारू उरांव आदिवासी वोटरों की संख्या तक़रीबन ढाई लाख के आस पास है जो जीत हार के लिए निर्णायक है। हालांकि अभी तक यहाँ एनडीए का बोल बाला रहा है ऐसे में अबकी बार ये आदिवासी मतदाता किस ओर रुख औऱ रुझान करते हैं देखना दिलचस्प होगा।

Recent Post