जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जॉइंट पेट्रोलिंग
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी और बिहार पुलिस के जवानो ने साझा पेट्रोलिंग किया।
गंडक बराज से शुरू होकर तीन आरडी चौक, टंकी बाजार, विजयपुर, गोलचौक, हॉस्पिटल कॉलोनी होते हुए गंडक बराज पर संपन्न हुआ। बतादें की टंकी बाजार मुख्य मार्ग होते हुए विजयपुर के रास्ते तीन आरडी चौक साझा पेट्रोलिंग टीम निकली। यह साझा गश्ती का नेतृत्व एसएसबी के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल और बिहार पुलिस का नेतृत्व थानाध्यक्ष विजय कुमार राय कर रहे थे। थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया की यह साझा पेट्रोलिंग लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है। ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके। अगर कहीं से किसी संदिग्ध परिस्थिति या गड़बड़ की आशंका हो या जानकारी मिले तो फौरन प्रशासन को सूचना दें।