AMIT LEKH

Post: सुधा दूध लदी ऑटो वैन गड्ढे में पलटी

सुधा दूध लदी ऑटो वैन गड्ढे में पलटी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

सुपौल से त्रिवेणीगंज बाजार की ओर जा रहे सुधा दूध लदा पियाजो ऑटो वैन की अचानक पिछला पहिया खुल जाने के कारण अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के एनएच 327 ई.पर बघला पावर ग्रिड के समीप गुरुवार को सुबह सुधा दूध से लदा पियाजो ऑटो वैन अनियंत्रित होकर गड्डा में पलट गया।

फोटो : संतोष कुमार

घटना में वैन चालक हरेराम कुमार बाल-बाल बच गए। वही वाहन पलटने से काफी सुधा दूध नीचे गिरने से बह गया। घटना के संबंध में चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि सुपौल से त्रिवेणीगंज बाजार की ओर जा रहे सुधा दूध लदा पियाजो ऑटो वैन की अचानक पिछला पहिया खुल जाने के कारण अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।

घटना को लेकर आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई। बच्चों ने बिखरा दूध भी ले गए।

Recent Post