जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
पीड़ित बगहा अनुमंडल अस्पताल रेफर
रुपये और मोबाइल लूटने का पीड़िता ने लगाया आरोप
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। जमीनी विवाद मारपीट में पति पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए। जिसकी रिपोर्ट पीड़ितों द्वारा वाल्मीकिनगर थाने को दी गई है। जहां से पीड़ितों को मेडिकल के लिए वाल्मीकिनगर स्थित सीएससी भेज दिया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ितों को बेहतर उपचार के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बतादें वाल्मीकिनगर थाना अंतर्गत भेड़ियारी बंगाली टोला निवासी अर्जुन सिकदार और अनुकूल सिकदार के बीच जमीनी विवाद पूर्व से चला आ रहा था। समाजसेवी रंजन ने बताया कि इस मसले पर पूर्व में पंचायती ग्राम सरपंच के नेतृत्व में की गई थी।इस पंचायत में हुए फैसलों पर दोनों पक्षों ने सहमति जाहिर करते हुए हस्ताक्षर भी किए थे।
लेकिन सोमवार की सुबह दोनों पक्षो में वादविवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई।जिसमें छोटे भाई अर्जुन सिकदार और उसकी पत्नी को बड़े भाई और उनके घर के लोगों ने जमकर पिटाई लात घूंसों व लाठी फट्टे से कर दी।जिसमे अर्जुन सिकदार और उसकी पत्नी शिला सिकदार बुरी तरह से घायल हो गई। पीड़ित शिला सिकदार ने बगहा रेफर क्रम में जाते हुए बताया कि प्रदीप सिंह, राहुल कुमार, दुलारी देवी और अनुकूल सिकदार ने हमारे घर पर हमला कर तोड़फोड़ किया और घर में रखा नगदी व मोबाइल भी छीनकर ले गए है। पीड़ित पेट की बीमारी का इलाज गोरखपुर से करा कर लौटा था। पीड़ित पत्नी शिला देवी ने आगे बताया कि इनलोगों के द्वारा मेरे पति के पेट मे लात घूंसों से जानलेवा हमला किया गया है।जिससे इनकी हालत नाजुक हो गई है।