AMIT LEKH

Post: विवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया पुलिस तफ़्तीश में जुटी

विवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया पुलिस तफ़्तीश में जुटी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

बगहा के पटखौली वार्ड-2 में रविवार देर शाम एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के पटखौली वार्ड-2 में रविवार देर शाम एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका रानी कुमारी, जो राजन राम की पत्नी थी, इस का शव घर में ही छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गए। घटना के विरोध में पड़ोसियों ने एनएच 727 पर सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।हत्या की सूचना पर पटखौली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को समझाकर जाम हटवाया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।थाना प्रभारी अनीश कुमार ने बताया कि मामले में उस परिवार की एक महिला को हिरासत में लिया गया है। और उससे पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रानी के पति राजन राम और उसके भसुर राजू राम ने मिलकर उसकी हत्या की है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है, क्योंकि राजू राम पर पहले भी अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Comments are closed.

Recent Post