AMIT LEKH

Post: ई-रिक्शा पलटने से तीन महिला समेत चार लोग जख्मी 

ई-रिक्शा पलटने से तीन महिला समेत चार लोग जख्मी 

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

इस घटना में ई – रिक्शा सवार तीन महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। जिस वक्त ई-रिक्शा पलटी, उस वक्त चीख – पुकार मच गयी

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के बघला-जरैला मार्ग पर सोमवार को मलहनमा गांव के समीप तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारें पलट गयी।

फोटो : संतोष कुमार

इस घटना में ई – रिक्शा सवार तीन महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। जिस वक्त ई-रिक्शा पलटी, उस वक्त चीख – पुकार मच गयी। जिसे सुनकर अगल-बगल के लोगों एवं राहगीरों ने ई-रिक्शा को खड़ा किया।

साथ ही राहगीरों द्वारा सभी जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक देव दिवाकर द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जख्मियों में अनुमंडल क्षेत्र के डुमिरिया गांव वार्ड नंबर छ: निवासी बबिता देवी उम्र पच्चीस वर्ष पूनम देवी उम्र तीस वर्ष चांदनी देवी उम्र अठाईस वर्ष एवं अश्वनी सरदार उम्र तीस वर्ष शामिल है। घटना के संबंध में जख्मियों ने बताया कि सभी लोग एक ही परिवार के ई-रिक्शा पर सवार होकर त्रिवेणीगंज बाजार आ रहे थे। इसी दौरान मलहनमा के समीप ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई।

Recent Post