AMIT LEKH

Post: जटाशंकर मठ परिसर में अष्टयाम का रविवार को हुआ समापन हज़ारो लोग हुए शामिल

जटाशंकर मठ परिसर में अष्टयाम का रविवार को हुआ समापन हज़ारो लोग हुए शामिल

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

अष्टयाम की शुरुआत 101 कन्याओं के द्वारा त्रिवेणी संगम से कलश जलबोझी कर पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच स्थापना कर की गई

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वीटीआर जंगल के बीच प्रकृति की गोद मे विराजमान जटाशंकर मठ परिसर में थारू कल्याण महासंघ तपा राजपुर सोहरिया के सदस्यों के जन सहयोग से 24 घंटे का महा अष्टयाम का आयोजन किया गया।

जो रविवार के दोपहर विसर्जन हो गया। बतादें की शनिवार के दोपहर शुरू हुए अष्टयाम का रविवार के दोपहर 2 बजे समापन हो गया। अष्टयाम की शुरुआत 101 कन्याओं के द्वारा त्रिवेणी संगम से कलश जलबोझी कर पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच स्थापना कर की गई। उसके बाद अखण्ड निर्बाध भजनकीर्तन 24 तक चलता रहा। तपा राजपुरा सोहरिया संघ के अध्यक्ष महेश्वर काजी ने बताया कि जगत कल्याण व विश्व शांति निवारण के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे विधविधान के साथ महाष्टयाम का आयोजन किया गया। बतादें की 24 घंटे के आयोजन के दौरान हरनाटांड, सन्तपुर, सोहरिया, चम्पापुर, भेड़ियारी थारू टोला, दरुआबारी आदि गांवों व क्षेत्र के हज़ारों श्रद्धालु इस अष्टयाम में शामिल हुए।अष्टयाम के दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया था। इस आयोजन के सहयोग के लिए मठाधीश खाटू श्याम पूरी, महेश्वर काज़ी, मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो, लक्ष्मीनारायण महतो, पूर्व मुखिया पति राजलाल महतो, रविन्द्र प्रसाद, समाजसेवी केदारनाथ काज़ी, सुरेंद्र खतैइत, अमित सिंह, कमल दहित समेत अन्य कई लोगों ने पूर्ण सहयोग दिया।

Recent Post