AMIT LEKH

Post: इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी सुरक्षाकर्मियों को राखी बांधकर बहनों ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया

इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी सुरक्षाकर्मियों को राखी बांधकर बहनों ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

यह पर्व लोगों के जीवन व समाज में सद्भाव, सौहार्द और सहयोग की भावना के साथ साथ जीवन को रंगों से भर देता है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। देश भर में भाई बहन के अगाध स्नेह,प्रेम एवं अटूट विश्वास के प्रतीक रक्षाबंधन का महापर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। यह पर्व लोगों के जीवन व समाज में सद्भाव, सौहार्द और सहयोग की भावना के साथ साथ जीवन को रंगों से भर देता है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

बतादें की सोमवार को 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के प्रांगण में भाई बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यवाहक कमांडेंट अश्विनी कुमार के द्वारा सभी का अभिवादन करते हुए रक्षाबंधन के महत्व के बारे में बताया कि इस त्योहार पर बहनें अपने भाई को राखी बांधकर उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं। भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है। साथ ही रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम के दौरान वाहिनी मुख्यालय में सनफ्लावर चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल की छात्राओं एवं ऑक्सफोर्ड स्कूल की छात्राओं व ब्रम्ह कुमारियों द्वारा बल कार्मिकों को तिलक लगाकर उनकी कलाईयों पर राखी बांध कर उनसे रक्षा का संकल्प लेते हुए शुभकामनाओं तथा शुभाशीष के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इसी क्रम में इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के रामपुरवा पोस्ट के जवानों को सीमा जागरण मंच भेड़िहारी की स्थानीय बहनों ने राखी बांध कर देश की रक्षा और बहन की रक्षा का वादा लिया। इस मौके पर कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल और एसएसबी के करीब 40 जवान उपस्थित रहे साथ ही सीमा जागरण मंच के तापस टैगोर, शक्ति गणपति, बिक्कू कुमार, बिरजू कुमार और दिवाकर के साथ साथ करीब 12 सदस्य और करीब 35 बहन मौजूद थी।वहीं गंडक बराक बी समवाय के जवानों को सनजेवीयर स्कूल के छात्राओं ने रखी बांधकर सुरक्षाकर्मी भाइयों का मनोबल बढ़ाते हुए मिठाइयां खिलाई।

Recent Post