जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
दोनों आपस मे थे देवर भाभी
मामले को लेकर दोनों पक्षों में हुई मारपीट आधा दर्जन लोग घायल
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा में एक अजीबोगरीब घटना घटी है, जहां एक बच्चे की मां अपने नाबालिग पड़ोसी को लेकर फरार हो गई है। दोनों आपस में देवर भाभी लगते हैं। इस घटना के बाद दोनों पड़ोसियों में घमासान मचा है।
हफ्ते भर लगातार हुई पंचायती के बाद दोनो परिवार में जमकर मारपीट हुई है। इस घटना में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है की भैरोगंज थाना क्षेत्र के बरवा शानी गांव में एक बच्चे की मां ने अजीब कारनामा किया है जिसकी चर्चा पूरे इलाके में है। दरअसल महिला अपने पड़ोस में रहने वाले नाबालिग को लेकर फरार हो गई। जिसके बाद दोनों के परिवार के बीच करीब एक हफ्ते तक पंचायती हुई और जब पंचायती में कोई समाधान नहीं निकला तब मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों में हुए मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। दोनों पक्ष की तरफ से भैरोगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इधर घायल लोगों का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।