AMIT LEKH

Post: दो दिवसीय राष्ट्रीय बागवानी प्रशिक्षण सेमिनार का हुआ समापन

दो दिवसीय राष्ट्रीय बागवानी प्रशिक्षण सेमिनार का हुआ समापन

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

“ऑडिटोरियम हॉल में बागवानी प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित था “

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित वन सभागार में दोनों दिनों से चल रहे राष्ट्रीय बागवानी मिशन प्रशिक्षण सेमिनार का शुक्रवार को समापन हो गया। बतादें राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार का शुभारंभ सहायक निदेशक उद्यान विभाग राजू राउत के नेतृत्व में गुरूवार को प्रारंभ हुआ था, जिसका समापन शुक्रवार को हो गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार की शुरुआत अधिकारियों एवं किसानों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस सेमिनार में बगहा दो प्रखंड के हरनाटांड़,चंपापुर गोनौली,लक्ष्मीपुर रमपुरवा, दरूआबारी,नौरंगिया व वाल्मीकिनगर के किसानों ने हिस्सा लिया। जानकारी देते हुए सहायक निदेशक उद्यान विभाग राजू राउत ने बताया कि पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया, बेतिया,चनपटिया,नरकटियागंज, सहित अन्य प्रखंडों में बागवानी खेती का जाल बिछा हुआ है। माधव पूर्व कृषि विज्ञान केंद्र में इन प्रखंडों के किसान पहुंचकर बागवानी खेती करने का प्रशिक्षण देते हैं।जिससे किसान काफी लाभान्वित होते है। लेकिन बगहा दो प्रखंड के किसानों में बागवानी उद्यानिकी खेती का अभाव दिखाई रहा है। जिसके कारण वैज्ञानिकों के साथ एक टीम उनके पास पहुंची है। दो दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण सह सेमिनार में आम, लीची, केला, पपीता एवं मधुमक्खी पालन करने वाले खेतिहर किसानों को इन फसलों से होने वाले फायदों से सम्बंधित जानकारी दी गई। ये सभी किसान अपनी जानकारी को एक दूसरे किसान से साझा कर उद्यानिकी फसल उगाने में सहायता करेंगे। दो दिवसीय सेमिनार में सहायक निदेशक उद्यान विभाग के राजू राउत,माधोपुर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक धीरू तिवारी वैज्ञानिक डॉक्टर जगपाल प्रखंड उद्यान पदाधिकारी,अश्विनी पांडेय,प्रखंड उद्यान पदाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रसिद्ध किसान मुन्नीलाल दास,धर्मेंद्र दास, केदार काजी,कपिलदेव दास शामिल रहे।

Recent Post