जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
दो महिला सहित पांच लोग जख्मी
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत मानगंज वार्ड नंबर एक में गुरुवार की देर रात्रि में मामूली विवाद को लेकर एक पक्ष में द्वितीय पक्ष को जमकर मारपीट दो महिला सहित पांच को मारपीट कर जख्मी कर दिया।
जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही द्वितीय पक्ष के मो.असलम सोनी खातून शबनम खातून मोहम्मद निकाइल मोहम्मद मंजर शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद अफरोज के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर मामूली विवाद को लेकर कहासुनी के बीच मारपीट की गई। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मोहम्मद असलम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।