AMIT LEKH

Post: काष्ठ भंडार मुहल्ले से चोरों ने ई रिक्शा की बैट्री उड़ाई

काष्ठ भंडार मुहल्ले से चोरों ने ई रिक्शा की बैट्री उड़ाई

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

“हालांकि की इस तरह की घटनाए पूर्व में भी होती रही है, लेकिन अबतक चोर को पुलिस पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है”

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित गोलचौक के समीप चोरी की वारदात गत रात्रि हुई है। वाल्मीकिनगर पंचायत के वाड नम्बर 16 के काष्ठ भंडार निवासी विजय विश्वास के घर पर खड़ी ई रिक्शा से दो बैट्री चोरों ने रात्रि पहर में चुरा लिया। जब घर वाले को कुछ खटपट की आवाज़ मिली तो संदेह हुआ । धीरे से जब दरवाज़ा खोलकर देखा तो चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया। लेकिन भागने के क्रम में चोर के हाथों से चोरी करने का औजार कटर छूट गया। हालांकि की इस तरह की घटनाए पूर्व में भी होती रही है, लेकिन अबतक चोर को पुलिस पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है।

Comments are closed.

Recent Post