बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :
गृह निर्माण कार्य पूर्ण करा चुके अलग-अलग वर्गों से कुल 706 लोगों को आज चाभी प्रदान की गई। जिसमें मंच से गणमान्य द्वारा 15 लाभुकों के बीच गृह प्रवेश हेतु वितरित की गयी चाभी
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चयनित 3938 लाभुकों में से 18 को मंच से प्रदान किया गया स्वीकृति पत्र
बापू की प्रतिमा का किया गया माल्यापर्ण, गांधी आश्रम में श्रमदान कर की गयी साफ-सफाई, जनजागरूकता हेतु किया गया पदयात्रा
संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक किया जा रहा है, जिसका थीम-“स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” है।
स्वच्छ भारत मिशन की स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के कारण स्वच्छता के क्षेत्र में आये बदलाव एवं उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय सहित अन्य अधिकारियों ने भितिहरवा गांधी आश्रम अवस्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।
इसके साथ ही श्रमदान करते हुए महात्मा गाँधी आश्रम परिसर की साफ-सफाई की गयी। तदुपरांत जनजागरूकता हेतु गांधी आश्रम से पदयात्रा निकाला गया जो विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए थीम पार्क पर आकर समाप्त हुआ। इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में अधिकारी, स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधिगण, छात्र-छात्राएं आदि शामिल हुए।
भितिहरवा गांधी आश्रम के समीप गांधी थीम पार्क के कन्वेंशन हॉल में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गृह निर्माण कार्य पूर्ण करा चुके 15 लाभुकों के बीच गृह प्रवेश हेतु चाभी वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चयनित 18 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण, जीविका दीदी/स्वच्छता चैम्पियन संवाद, स्वच्छता नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता गीत, स्वच्छता के क्षेत्र में उपलब्धि का प्रस्तुतीकरण, गांधी भजन एवं स्वच्छता गीत, कला जत्था की प्रस्तुति, आदि शामिल है. कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री, सतीश चन्द्र दुबे, विधायक, राम सिंह, उमाकांत सिंह, श्रीमती भागीरथी देवी, जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथिगण का वृक्ष, गमला आदि से स्वागत के पश्चात स्वागत गान एवं बिहार गीत से भव्य आगाज हुआ। इस क्रम में सांस्कृति कार्यक्रम के तहत स्वागत नृत्य, स्वच्छता नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता गीत, स्वच्छता के क्षेत्र में उपलब्धि का प्रस्तुतीकरण, गांधी भजन एवं स्वच्छता गीत, कला जत्था के कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर सतीश चन्द्र दुबे ने लाभुकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को घर बनवाने के लिए स्वीकृति पत्र दिया जा रहा है। इसके साथ ही जिन लाभुकों द्वारा गृह निर्माण पूर्ण करा लिया गया है, उन्हें घर की चाभी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज भितिहरवा आश्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। सभी ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए। अन्य विधायक एवं जनप्रतिनिधिगणों द्वारा भी इस अवसर कार्यक्रम को संबोधित किया गया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कदम जिन-जिन स्थानों पर पड़े वह धन्य हो गये। किन्तु कुछ जगहें ऐसी है जिसका नाम लेने से ही कई यादें सामने आ जाती है। उन्हीं में से एक है भितिहरवा आश्रम। महात्मा गांधी ने न सिर्फ चंपारण के इस जगह पर निवास करते हुए स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल फूंका था, बल्कि रोजगारपरक शिक्षा के लिए देश में पहले बुनियादी विद्यालय की स्थापना भी चंपारण में ही की थी। उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा, जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी ने कहा, स्वच्छता आजादी से भी अधिक महत्वपूर्ण है। उनका सपना सभी के लिए संपूर्ण स्वच्छता था। स्वच्छ भारत की अवधारणा का आधार स्वच्छता सुविधाओं जैसे कि स्वच्छ शौचालय, ठोस और तरल अपशिष्ट निपटान प्रणाली, गांव की साफ-सफाई तथा सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल आपूर्ति को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। उनका मानना था कि जब देश और देश के नागरिक स्वस्थ रहेंगे तभी आजादी, आसानी से पायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छता से संबंधित संदेश की महक आज भी इस प्रांगण से आती है। आज भितिहरवा के गांधी आश्रम के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होकर मैं स्वयं को तो धन्य महसूस कर रहा हूं, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सब भी कम रोमांचित नहीं होंगे। तो चलिए हम सभी मिलकर राष्ट्रपिता के दिए हुए मंत्र को अपनाकर अपने जिले को स्वच्छ बनाने का संकल्प करें। इस क्रम में थीम पार्क में जीविका आदि द्वारा लगाये गये स्टॉलों का माननीय केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री, माननीय विधायक, जिलाधिकारी आदि द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, निदेशक, डीआरडीए, अरूण प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रजनीकांत प्रवीण, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री, प्रशिक्षु सहायक निदेशक-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, डॉ. अजय कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती बेबी कुमारी, एस प्रतीक सहित अन्य स्थानीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।