जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
डकैती की घटना का एसपी ने किया उद्वेदन
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के बेगाईपट्टी में बीते दस सितम्बर को अज्ञात बदमाशों द्वारा डकैती मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है।
इसको लेकर सुपौल पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते दस सितंबर को राघोपुर थाना क्षेत्र के बेगाईपट्टी निवासी मो अयूब के घर पर अज्ञात अपराधियों ने हथियार से लैस होकर पहुंचे और मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। जिस मामले में पीड़ित गृहस्वामी ने राघोपुर थाना में बीते दह सितंबर को थाना कांड संख्या 323/24 दर्ज करवाया। इस मामले में बिरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी का सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। एसपी ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत ही पांच अपराधियों को राघोपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जो बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उन लोगों से कड़ाई से पूछताछ किया तो उनलोगो ने बीते दस सितंबर को मो अयूब के घर में डकैती की घटना में शामिल होने की बातों स्वीकारा है। इनके पास से एक देसी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस, तलवार, चाकू, बारह तीर और छः मोबाइल को बरामद किया गया है। वही लूटी गयी आधार कार्ड, पासबुक,चांदी का दो जोड़ी पायल,चांदी का अंगूठी मिला है। गिरफ्तार सभी अपराधी मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो के निवासी बताए जा रहे हैं। जिनकी पहचान संजय सरदार, उमेश मुखिया, नीतीश कुमार, सुभाष सिंह और रोहित कुमार के रूप में हुई है। एसपी ने कहा कि संदर्भ में अलग से भी मामला दर्ज किया गया है और सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।