बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना ‘सम्बल’ एवं उज्जवल दृष्टि योजना के तहत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान किया ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, चश्मा, वैशाखी
30 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइकिल, 03 व्हील चेयर, 05 श्रवण यंत्र, 45 वैशाखी एवं वरिष्ठ नागरिकों को 07 चश्मा प्रदान किया
संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 30 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइकिल, 03 व्हील चेयर, 05 श्रवण यंत्र, 45 वैशाखी एवं वरिष्ठ नागरिकों को 07 चश्मा प्रदान किया।
दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, चश्मा, वैशाखी प्रदान करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इससे आप सभी का जीवनयापन सुदृढ़ होगा। बैट्री चालित ट्राईसाइकिल से एक ओर दिव्यांगजन अपने स्वरोजगार को आगे बढ़ायेंगे वहीं विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में इसका उपयोग कर अपना भविष्य उज्जवल बनाएंगे। ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, चश्मा, वैशाखी प्राप्त कर लाभुकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
लाभुक मदन सिंह, नदिम आलम, बृजेश महतो, नंदलाल यादव, इजहार अंसारी, नंदलाल यादव, विनेश कुमार आदि ने जिला प्रशासन को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि जिला प्रशासन ऐसे ही अन्य जरूरतमंद दिव्यांगजनों को लाभान्वित करते रहे। सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, ब्रजभूषण कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना ‘सम्बल’ के तहत उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रखण्ड बेतिया के 11, चनपटिया के 5, मझौलिया के 7 तथा योगापट्टी के 6 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल दिया गया। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना ‘सम्बल’ के तहत ही दिव्यांगजनों के लिए उपयोगी अन्य सहायक उपकरणों का भी वितरण किया गया, जिसमे 5 श्रवण यन्त्र, 3 व्हील चेयर और 45 वैशाखी का भी वितरण किया गया। इसके साथ ही विरिष्ठ नागरिकों के लिए समाज कल्याण विभाग की एक महत्वपूर्ण योजना उज्जवल दृष्टि योजना के तहत भी 7 विरिष्ठ नागरिको निःशुल्क आंख का चश्मा प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अमरेन्द्र कुमार, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्रीमती बेबी कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, ब्रजभूषण कुमार, जिला प्रबंधक, बुनियाद केन्द्र, बैरिया, अरूण कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।