जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार हेतु प्रखंड कार्यालय, बसंतपुर में प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के शुक्रवार को बसंतपुर प्रखंड में स्वच्छता की सेवा 2024 के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का प्रचार एवं जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से संचालित किये, जा रहे योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,
मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार हेतु प्रखंड कार्यालय, बसंतपुर में प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में सुजीत कुमार मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतपुर, डॉ. शैलेश कुमार, प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र सुपौल, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, बसंतपुर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बसंतपुर,
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और राजा कुमार एवं गुलाम अंसारी, सिंगल विंडो ऑपरेटर सहित प्रखंड के सभी विकास मित्र, पंचायत सचिव, महिला प्रवेशिका, सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे। साथ ही स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा स्वच्छता से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में शपथ लिया गया।