जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
सुपौल जिले में प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर सरकार की सोची समझी साजिश
युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने लोगों के बीच जाकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर बातचीत की। बातचीत के दौरान सबका यही राय निकला की पहले वाला मीटर ही सही है।
स्मार्ट प्रीपेड मीटर से सब का शोषण हो रहा है, वही सबका कहना हुआ आम लोगों की एक ही आवाज स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगाई जाए, ना ही हम लोग लगाने देंगे मर मिटेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगने देंगे। चाहे, लाठी चले या दंड लगे हम सभी को गले में फंदा स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगने देंगे। क्योंकि अब तो गांव देहात में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की नीतीश कुमार जी ने आदेश दे दिया है। इससे सिर्फ गरीब मजदूर किसान मध्यवर्गीय लोग सहित सभी लोग परेशान होंगे। शोषण का शिकार होंगे, राज्य सरकार की यह सोची समझी साजिश है। पहले तो राज्य सरकार ने शराब बंदी के नाम पर पूरे बिहार को चीर हरण करने का काम किया। उसके बाद कई योजनाओं लाकर आम जनों के बीच शोषण और दोहन करने का काम किया। अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर के नाम पर पूरे बिहार में चीर हरण करने में लगे हुए है। इसी को लेकर के युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने एक ज्ञापन राजपाल के नाम समर्पित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय के माध्यम से कहा कि जल्द से जल्द स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर रोक लगाई जाए और पुराना मीटर को ही लागू किया जाए। साथ ही बिहार में दो सौ यूनिट बिजली फ्री किया जाये। अगर जल्द से जल्द हमारी मांगों पर या बिहार के आम अवाम की आवाज पर नीतीश जी उचित फैसला नहीं लेंगे तो फिर जल्द ही एक बड़ी आंदोलन की सामना सुपौल की धरती पर करना पड़ेगा।