AMIT LEKH

Post: जिलाधिकारी ने 44 लाभुकों को प्रदान किया चयन-पत्र

जिलाधिकारी ने 44 लाभुकों को प्रदान किया चयन-पत्र

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत लाभुकों का किया गया है चयन

ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन होगा सुलभ, स्वरोजगार को मिलेगा बल

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के 44 लाभुकों को चयन पत्र प्रदान किया। लाभुकों का उत्साहवर्धन करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चयन पत्र प्राप्त करने वाले सभी लाभुक निर्धारित वाहन का क्रय कर परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे ताकि ग्रामीणों को सहूलियत हो सके।

फोटो : मोहन सिंह

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक ओर जहां परिवहन सुलभ होगा वहीं स्वरोजगार को बल मिलेगा। लाभुकों को नसीहत देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वाहनों का संचालन करते समय यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करेंगें। यात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखेंगे।चयन पत्र पाकर लाभुक काफी खुश दिखें और सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिए। लाभुकों ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत उन्हें लाभान्वित किया गया है। जिला प्रशासन की बदौलत उन्हें स्वरोजगार मिला है, वे पूरे मनोयोग से अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में वाहनों को संचालित करेंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत पश्चिम चम्पारण जिले को 133 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। लक्ष्य के विरूद्ध 94 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 44 लाभुकों का चयन किया गया है। शेष लाभुकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। लाभुकों में नौतन प्रखंड के आलोक कुमार गुप्ता, जिकरूल्ला मन्सूरी, संदीप कुमार राम, अजय कुमार राम के नाम शामिल है। इसी तरह नरकटियागंज प्रखंड के लाभुकों में कुणाल राम, कुंदन पासवान, धीरज कुमार, मुकेश कुमार ठाकुर, राहुल कुमार, सिद्धार्थ, मझौलिया प्रखंड के अमित कुमार, आरिफ आलम, लौरिया प्रखंड के अशोक कुमार, मैनाटांड़ प्रखंड के यशवन्त कुमार, गौनाहा प्रखंड के रोहित कुमार, मधुबनी प्रखंड के विपिन कुमार बैठा, साहिल सिंह, चनपटिया प्रखंड के मिथिलेश कुमार, मिन्टू कुमार, अमित कुमार, आलोक कुमार ठाकुर, बैरिया प्रखंड के विनोद कुमार, चंदन कुमार, सिकटा प्रखंड के सुमित कुमार, नेकमहम्मद, पिपरासी प्रखंड के रंजित कुशवाहा, रामनगर प्रखंड के चन्द्रमोहन महतो, सुनिल कुमार, सकूर आलम, आशिष कुमार, बगहा-02 प्रखंड के अविनाश कुमार उरांव, मुकेश कुमार राम, राजकुमार, छोटे कुमार तुरहा, विवेक यादव, योगापट्टी प्रखंड के मनौबी चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, शोएब अख्तर एवं बगहा-01 प्रखंड के तरूण कुमार गौड़, दिवाकर राम, धर्मेन्द्र कुमार, हेयातुल्लाह, मनीष कुमार यादव तथा इमामुद्दीन अंसारी के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी, ललन प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्रीमती बेबी कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Recent Post