AMIT LEKH

Post: माकपा की ब्रांच सम्मेलन का आयोजन

माकपा की ब्रांच सम्मेलन का आयोजन

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव कॉ॰ सीताराम येचुरी, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बेतिया मझौलिया लोकल कमेटी के अन्तर्गत क्रिश्चियन क्वार्टर ब्रांच, जौकटिया ब्रांच का सम्मेलन कामरेड छेदीलाल गुप्ता तथा रशीद मियां की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम कामरेड सुशील श्रीवास्तव ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव कॉ॰ सीताराम येचुरी, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड प्रभुराज नारायण राव ने करते हुए कहा कि आज देश गंभीर संकट से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री तों भाजपा के है लेकिन सरकार NDA की है फिर भी प्रधानमंत्री RSS के सम्प्रदायिक एजेन्डो की आगे कर देश में तनाव पैदा कर रहे हैं। वहीं जौकटीया का विधिवत उद्घाटन बेतिया मझौलीया लोकल मंत्री सुशील श्रीवास्तव ने किया। का॰ श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सत्ता के लालच में आकर नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रहे है। अतः इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है तथा जारी रहेगा।सर्वसम्मत से कृश्चनक्वाटर ब्रांच मंत्री छेदी लाल गुप्ता तथा जौकटीया के मुस्तकीम साई वो जौकटीया दक्षिण के छठु भगत को ब्रांच मंत्री चुना गया। समापन कृश्चनक्वाटर ब्रांच में नीरज बरनवाल तथा जौकटीया में शंकर कुमार राव ने कहा कि 01अक्टुबर के होने वाले शोक सभा पटना में ज्यादा से ज्यादा साथी भाग ले,द्वय नेताओं ने कहा कि बेतिया मझौलिया लोकल सम्मेलन 26/10/2024को 11बजे दिन से बेतिया राज देवड़ी टांगा परिसर में होगा जिसमें शाखा के सभी सदस्य प्रतिनिधि होंगे। ब्रांच सम्मेलनों में जिला कमेटी सदस्य चम्पा देवी, रामजी आर्य, मुस्ताक मियां,फुलमती देवी, बाढ़ु राम, दीप लाल, बिहारी महतो, कैलाश यादव, महावीर राम, रूकमीणा देवी,झौरी देवी इत्यादि साथियों ने भाग लिया।

Recent Post