बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। सोमवार की सुबह बैरिया थाना क्षेत्र के संत घाट से आगे बेतिया पखनाहा रोड होकर गुजरने वाली बड़ी नहर में एक अज्ञात महिला का शव पुलिस ने पानी से बरामद किया है। सुबह जब ग्रामीणों ने पानी में तैरते महिला का शव देखा तो हड़कंप मच गयी और देखते ही देखते भीड़ जमा होने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बैरिया थाना को दिया। दिखाई दे रहा है जिसकी सूचना बैरिया थाना दिया। सूचना पाते ही पुलिस में पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु जी एम सी एच अस्पताल बेतिया भेज दिया। महिला की पहचान ज्योति कुमारी 18 वर्ष पिता मनोज यादव थाना बैरिया के वार्ड नंबर 10 निवासी के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जाता है इसकी शादी प्रेम प्रसंग में कालीबाग थाना के पश्चिमी करगहिंया वार्ड नंबर 2 निवासी यश कुमार यादव से हुई थी। जो बराबर इसके साथ मारपीट किया करता था । इसी बात को लेकर मृतका पिता मनोज यादव द्वारा मृतिका उसके बच्चे की हत्या कर शव को साक्ष्य मिटाने की नीयत से नहर में फेंक दिए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।