AMIT LEKH

Post: पटना : घर से बुलाकर युवक की चाकू मारकर हत्या

पटना : घर से बुलाकर युवक की चाकू मारकर हत्या

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

6 दिसम्बर को होनी थी शादी, परिजनों में मचा कोहराम

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज स्थित आनंद टॉकीज के समीप रविवार की देर शाम बदमाशों ने घर से बुलाकर युवक की चाकू मारकर फरार हो गए। वहीं खून से लथपथ घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी इलाज के क्रम में आज मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
मृतक युवक की पहचान मनोज कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि मृतक युवक चप्पल जूत्ते की दुकान में काम करता था। उसकी शादी 6 दिसंबर को होनी थी। वही घटना के बाद पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Recent Post