विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
तुरकौलिया पुलिस ने भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट के साथ सौ एमएल का सात सौ पीस पाउच व पैकिंग करने वाला मशीन व एक बाइक को किया जप्त
शराब भठ्ठी चलाने वाले पिता पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात का ड्रीम विजन शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर तुरकौलिया पुलिस सक्रिय भूमिका निभा रही है। पुलिस को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी करते हुये देसी शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री से छापेमारी कर लगभग 120 लीटर कच्चा स्प्रिट ( 50 लीटर स्प्रिट व 100 एमएल का 700 पीस पाउच), पैकिंग करने वाला मशीन, एक बाइक को किया जप्त किया है। छापामारी तुरकौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर मधुमालत कायस्थटोली नहर के पास किया गया। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि एसआई वीणा देवी के फर्द बयान पर कारोबारी गोवर्धन महतो व उसके पुत्र अच्छेलाल महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है।