AMIT LEKH

Post: जन सुराज की सभा में भाकपा माले का उपद्रव बौखलाहट का नतीजा : संजय ठाकुर

जन सुराज की सभा में भाकपा माले का उपद्रव बौखलाहट का नतीजा : संजय ठाकुर

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

उप चुनाव में बिहार के सभी दलों को सताने लगा भय

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। अपनी संभावित पराजय से घबराकर अब भाकपा माले के समर्थक गुण्डे तरारी विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी की सभाओं में उपद्रव मचाने लगे हैं जो लोकतंत्र के लिए घातक है। जन सुराज की बढ़ती लोकप्रियता और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के नेतृत्व में मिल रहे भारी जनसमर्थन से भाकपा माले के समर्थक बौखलाहट में है।‌ उक्त बातें आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कही है।‌ श्री ठाकुर ने कहा है कि आज़ दिनांक 4 नवंबर को तरारी विधानसभा क्षेत्र के पीरो नगर पंचायत क्षेत्र में जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती जी की नुक्कड़ सभा चल रही थी कि उसी दौरान भाकपा माले के समर्थक गुण्डो ने उपद्रव मचाने लगे तथा जन सुराज का झंडा उखाड़ कर फेंकने लगे। स्थानीय नागरिकों की पहल पर स्थिति सामान्य हो सकी।‌ अपने बयान में श्री ठाकुर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और जनतंत्र के लिए घातक बताया है। श्री ठाकुर ने निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन से इस पर कड़ी कार्रवाई करने , उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने तथा जन सुराज की सभाओं में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है।

Comments are closed.

Recent Post