AMIT LEKH

Post: बेतिया राज की ज़मीन पर भूमिहीनों और गरीबों को बसाने की मुहिम में जुटा भाकपा माले

बेतिया राज की ज़मीन पर भूमिहीनों और गरीबों को बसाने की मुहिम में जुटा भाकपा माले

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

बेतिया राज की जमीन पर नीतीश सरकार भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन व पक्का के मकान देने का गारंटी करे : भाकपा (माले) रेड फ्लैग

29 मार्च 2025 को पटना में घेरा डालो-डेरा डालो विधानसभा मार्च होगा : रवीन्द्र कुमार रवि

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये वादें, भूमिहिन व्यक्तियों को पांच डिसमिल जमीन और पक्का के मकान, एक करोड़ से ज्यादा जरुरतमंद महागरीबों को दो लाख रुपये अनुदान लेने के लिए अंचल कार्यालय द्वारा 72 हजार रुपये का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने की गारंटी करने करने, 200 यूनिट बिजली फ्री देने,मनरेगा में फर्जी हाजिरी पर रोक लगाने, आवास योजना में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने तथा भोजपुरी गीतों में अश्लीलता पर पाबंदी करने आदि सात सूत्रीं मांगों को लेकर नौतन अंचल कार्यालय के समक्ष भाकपा (माले) रेड फ्लैग की नौतन अंचल कमिटी की ओर से अंचलाधिकारी के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुये भाकपा (माले) रेड फ्लैग के राज्य सचिव कॉमरेड रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ ने जिला समाहर्ता महोदय को धन्यवाद देते हुये कहा की विगत दो सप्ताह पूर्व जिला पदाधिकारी द्वारा पश्चिम चम्पारण जिला में 586 भूमिहिन व्यक्तियों को पांच डिसमिल जमीन का पर्चा दिया गया है। परन्तु पश्चिम चम्पारण में प्रतिवर्ष नेपाल से आने वाला भयावह बाढ़ के कारण सैकड़ो गाँवों सहित हजारों घरों को बाढ़ निगल चुका है, जिस कारण हजारों परिवार आज भी विभिन्न जगहों में बांध पर टूटी फूटी झोपड़ियों में किसी तरह से गुजर बसर करने को मजबूर हैं आखिर में त्रासदी के मारे हुये उन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन कब देगी नीतीश सरकार ? आगे कॉमरेड रवीन्द्र ने कहा की नरेन्द्र मोदी की गोद में बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों और भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन और पक्का के मकान, गरीबों को,लघु उद्यमी के लिए एक करोड़ से ज्यादें जरुरतमंद व्यक्तियों को दो-दो लाख रुपये देने की बातों को अमल करते हुये अपने वादें को शीघ्र पूरा करे।उन्होंने कहा कि देश के पांच राज्यों में 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है, ठीक उसी तर्ज पर बिहार में भी यह सुविधा सरकार उपलब्ध करायें। राज्य सचिव रवीन्द्र ने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि वर्ष 2014 से नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के शासनकाल झूठ और फरेबी का रहा है। पूरे देश के राष्ट्रीय सम्पदा को मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों के हाथों गिरवी रख दिया है। आगे उन्होंनें कहा की मेन स्ट्रीम मीडिया देश को बर्बाद कराने में मोदी,शाह के पक्ष में खड़ी है। राज्य सचिव रवीन्द्र ने जोर देकर कहा की पिछले एक दशक से भारतीय राजनीति में छल,प्रपंच, हत्या, अदालत मैनेजमेंट, नौकरशाही का बोलबाला रहा है। वैश्विक आर्थिक शक्तियों की धाराओं को नजदीक से देखा जाये तो स्पष्ट हो जाता है कि क्रोनी पूंजीवाद और लिबरल लोकतंत्र के बीच लड़ाई और धारदार हुयी है। भारत के परिप्रेक्ष्य में यह लड़ाई पूंजीवाद बनाम गरीबों के बीच और निखर रही है। राज्य सचिव रवीन्द्र कुमार रवि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुये कहा की यदि बिहार के महागरीबों, भूमिहीनों की मांगों पर सरकार शीघ्र अमल नहीं करती है तो आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में डबल इंजन की सरकार को वोट के माध्यम से भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। कॉमरेड रवीन्द्र ने कहा कि बतौर 29 मार्च 2025 को पटना में घेरा डालो-डेरा डालो विधानसभा मार्च किया जायेगा। प्रदर्शन को भाकपा (माले) रेड फ्लैग रेड फ्लैग के जिला नेता भरत शर्मा, हरिशंकर प्रसाद, उर्मिला देवी, भगेलू राम,भगेलछ राम, दीपक कुमार राम, रामजीत राय, सोनख लाल पासवान, गुड़िया खातून, उमरावती देवी आदि नेताओं ने भी संबोधित किया। अंत में भरत शर्मा के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल उर्मिला देवी, भगेलू राम दीपक कुमार राम, रामावती देवी, प्रियंका देवी,कविता कुमारी, सुनैना देवी, संगीता कुमारी द्वारा अपनी सात सूत्रीं मांगों का एक मांग पत्र महामहिम राज्यपाल के नाम से अंचलाधिकारी को 326 भूमिहिन व्यक्तियों की सूचि भी अंचलाधिकारी महोदय को सौपी गयी।उक्त जानकारी भरत शर्मा ने दी।

Leave a Reply

Recent Post