AMIT LEKH

Post: बिहार के इस जिले में 850 एकड़ का भूमि बैंक, 43 बड़े इंडस्ट्री को मिलेगी जगह

बिहार के इस जिले में 850 एकड़ का भूमि बैंक, 43 बड़े इंडस्ट्री को मिलेगी जगह

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

अब तक 13 परियोजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है, जबकि शेष 30 परियोजनाओं के लिए संबंधित विभाग कार्यरत हैं

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

-अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के भागलपुर जिले के विकास से जुड़ी 43 परियोजनाओं की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इन परियोजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने के लिए भूमि संबंधी बाधाओं को दूर करने की पहल की जा रही है। अब तक 13 परियोजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है, जबकि शेष 30 परियोजनाओं के लिए संबंधित विभाग कार्यरत हैं। प्रमुख योजनाओं में नया हवाई अड्डा, भूमि बैंक, औद्योगिक क्षेत्र, राज्य कर्मचारी बीमा निगम अस्पताल सहित अन्य कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। भूमि बैंक के लिए गोराडीह में 850 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। संबंधित प्रस्ताव भूमि सुधार और राजस्व विभाग को भेज दिया गया है, जिसकी स्वीकृति मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। भूमि बैंक की स्थापना से छोटे प्रोजेक्ट्स में जमीन की कमी की समस्या हल होगी। इसके अलावा गोराडीह में औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण के लिए 117 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। यह जमीन उद्योग विभाग को उपलब्ध करा दी गई है और विभाग से इसकी मंजूरी भी मिल चुकी है। अब उद्योग विभाग कार्ययोजना तैयार करेगा। जिसके तहत यहां छोटे-बड़े उद्योग स्थापित किए जाएंगे। पीरपैंती में थर्मल पावर प्लांट की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो इस परियोजना का शिलान्यास अक्टूबर में किया जा सकता है। इसके अलावा सबौर में राज्य कर्मचारी बीमा निगम अस्पताल का निर्माण होगा। जिसके लिए जमीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम और श्रम व रोजगार मंत्रालय को हस्तांतरित कर दी गई है। नावनगर में गृहरक्षा वाहिनी के मागलपुर, प्रमंडलीय स्तरीय प्रशासनिक भवन, एनएच-31 से संपर्क पथ, नारायणपुर और बारीक में बगजान जमीयती बांध के पास रिटायर लाइन, नवगछिया परिसदन भवन, इंटेलिजेंस ब्यूरो कार्यालय भवन, जगदीशपुर, सबौर और नाथनगर में अर्बन हाट की स्थापना, भागलपुर एलएमएसपी कार्यालय भवन, जिला अभियोजन कार्यालय भवन, कहलगांव में जाटीपी के लिए संपर्क पथ, कहलगांव में अग्निशमन केंद्र, पंचायत सरकार भवन, गंगा पनहर कुशापुर लघु नहर,न्यायमंडल में न्यायिक हॉल और आवासीय यूनिट का निर्माण, सुल्तानगंज में रेलवे भूमि ट्रांसफर, नाथनगर में बर्निंग घाट पर पुल का निर्माण, पीरपैंती में थर्मल पावर प्रोजेक्ट और नवगछिया एसपी कार्यालय सह आवास शामिल है। नया हवाई अड्डा: सुल्तानगंज और गोराडीह, भूमि बैंक: गोराडीह, औद्योगिक क्षेत्र: गोराडीह, राज्य कर्मचारी बीमा निगम अस्पताल: सबौर, आरसीसी पुल के लिए संपर्क पथ: गोपालपुर, एनएच से संपर्क सड़क: बिहपुर, विद्युत शवदाह गृह: कहलगांव, एसटीपी और अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल: गोराडीह, प्रमंडलीय मुख्यालय में खेल संरचना, कहलगांव में देवकुंडा से चकनत्यु तक संपर्क पथ, गोनूधाम विद्युत पावर ग्रिड के कर्मियों के आवास: जगदीशपुर। भूमि बैंक और औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक भूमि चिह्नित कर ली गई है। भूमि बैंक का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है, जबकि औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए मंजूरी मिल गई है। अब विभागीय स्तर पर जल्द ही आगे की कार्रवाई होगी। जगदीशपुर अंचल में इंटेलिजेंस ब्यूरो का कार्यालय भवन बनाया जाएगा। हालांकि, भूमि संबंधी मामले अभी भी अंचल स्तर पर लंबित हैं, क्योंकि अभिलेखों में त्रुटियों को दूर नहीं किया जा सका है। इसके अलावा, गोराडीह, इस्माइलपुर, सबौर, शाहकुंड और सन्हौला में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवनों का निर्माण किया जाएगा। कदवा थाना, झंडापुर थाना और नवगछिया में यातायात थाना के निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करने की प्रक्रिया जारी है। गोनूधाम विद्युत पावर ग्रिड के कर्मियों के आवास के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है और दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को भूमि हस्तांतरित कर दी गई है।

Leave a Reply

Recent Post