AMIT LEKH

Post: छपरा में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि नरहरि जी महाराज की जयंती

छपरा में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि नरहरि जी महाराज की जयंती

सारण से ब्यूरो प्रमुख रूचि सिंह सेंगर की रिपोर्ट :

नूतन निकेतन कौशल्या कॉलोनी में सर्राफा स्वर्णकार संघ, छपरा के तत्वावधान में संत शिरोमणि नरहरि जी महाराज की जयंती रविवार को श्रद्धा व उत्साह के साथ धूमधाम से मनाई गई

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

संवाददाता
छपरा (सारण), ए.एल.न्यूज़। शहर के कटहरी बाग स्थित नूतन निकेतन कौशल्या कॉलोनी में सर्राफा स्वर्णकार संघ, छपरा के तत्वावधान में संत शिरोमणि नरहरि जी महाराज की जयंती रविवार को श्रद्धा व उत्साह के साथ धूमधाम से मनाई गई।

फोटो : छपरा कार्यालय

इस अवसर पर पटना से आए स्वर्णकार संघ के वरीय प्रतिनिधि सतीश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से सतीश प्रसाद गुप्ता, अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता, परशुराम प्रसाद, मोहन प्रसाद साह, रंगकर्मी महेश स्वर्णकार, शिवनाथ प्रसाद आर्य, जयप्रकाश गुप्ता, कृष्ण मोहन प्रसाद, सीए अमित कुमार, कृष्ण कुमार वैष्णवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

छाया : अमिट लेख

वहीं अभिनेत्री सुश्री वैष्णवी ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।

शिक्षा व समाज सुधार पर जोर:

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अनिरुद्ध प्रसाद ने स्वर्णकार समाज की युवा पीढ़ी के उत्थान के लिए शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वर्णकार समाज को रूढ़िवादी विचारों से ऊपर उठकर सामाजिक सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। संत शिरोमणि नरहरि शिक्षा, कला एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के संस्थापक कृष्ण मोहन प्रसाद ने ‘स्वर्णिम विहान’ जैसी एक शैक्षिक योजना के माध्यम से स्वर्णकार समाज के बच्चों को शिक्षित करने की विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की। कार्यक्रम के आयोजक कृष्ण कुमार वैष्णवी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

समाज के कई गणमान्य हुए शामिल:

इस जयंती समारोह में अमित कुमार गुप्ता, सुरेश प्रसाद वर्मा, विजय कुमार, शिवनाथ प्रसाद आर्य, डॉ. राजन कुमार, धर्मनाथ पिंटू, आजाद भारती, नवीन कुमार, मुकेश कुमार, आनंद बाबूलाल बबली, दीपक स्वर्ण, अमित गोल्ड, आनंद वर्मा, के के सिंह सेंगर, वेद प्रकाश, डॉ. विश्वजीत, किशोर कुमार, वीरेंद्र साह मुखिया, संतोष कुमार, शिवानंद प्रसाद, राजेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी ने संत शिरोमणि नरहरि दास जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Recent Post