AMIT LEKH

Post: मुजफ्फरपुर के सहायक लोको पायलट की कुढ़नी में रेल लाइन किनारे मिली गर्दन कटी लाश

मुजफ्फरपुर के सहायक लोको पायलट की कुढ़नी में रेल लाइन किनारे मिली गर्दन कटी लाश

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

सहायक लोको पायलट की कुढ़नी में रेल लाइन किनारे मिली गर्दन कटी लाश मिलने से रेलवे विभाग में मचा हड़कंप

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मुजफ्फरपुर, (ए.एल.न्यूज़)। सोनपुर रेलमंडल के मुजफ्फरपुर में पदस्थापित सहायक लोको पायलट अमरेंद्र कुमार (33) की कुढ़नी-तुर्की स्टेशन के बीच रेल लाइन किनारे गर्दन कटी लाश मिली। किसी ट्रेन से कट जाने की आशंका जताई जाती है। उसके बाद पूरे रेल महकमे में एक बारगी सनसनी फैल गई। मृतक रेल कर्मी शिवहर जिला के हिरम्मा थाना क्षेत्र के बेलाही दुल्लह गांव का निवासी स्व. राजेन्द्र राय का पुत्र बताया गया है। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे में एक लड़का, एक लड़की है। पत्नी के साथ काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के छाता चौक के समीप किराए के एक मकान में रहते थे। उनकी पहचान आइकार्ड के आधार पर हुई। उसके बाद कुढ़नी स्टेशन मास्टर की सूचना पर कुढ़नी थाने की पुलिस शव को जब्त कर ले गई। एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। दाह-संस्कार के लिए शव को वे लोग गांव लेकर चले गए। पति की मौत से पत्नी काफी सदमें में चली गई है। अभी कुछ भी बता नहीं पा रही। मृतक रेल कर्मी का शुक्रवार को रेस्ट था। शनिवार को उनकी ड्यूटी शहीद एक्सप्रेस में थी। साढ़े 11 बजे उनको मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रिपोर्ट करना था। लेकिन उनकी मौत की खबर मिलने से पूरे रेल कर्मियों में हड़कंप मच गई। इसके पहले वे समस्तीपुर डीविजन के रक्सौल मे पदस्थापित थे। कुढ़नी पुलिस के अनुसार मृतक रेल कर्मी का मोबाइल घर पर छूट गया था। मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है। उसके बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Recent Post