



बेतिया से उप संपादक का चश्मा :
शिकारपुर थाना के मलदहिया पोखरिया गांव की है घटना
धुमनगर मटियरिया स्कूल के टीसी लेने के लिए घर से निकला था छात्र
शनिवार की सुबह 9:30 बजे की है घटना
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। प्राप्त सूत्रों के अनुसार
टीसी लेने की बात कह घर से निकले नाबालिग का अपहरण कर 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई है।

अपहृत नाबालिग की पहचान इम्तेयाज अली (15)के रूप में हुई है।घटना शनिवार की सुबह 9:30 बजे की है। फिरौती नही देने पर अपराधियो ने जान मारने की धमकी दी है। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने जांच पड़ताल किया और पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। घटना के बाद से नाबालिग का पूरा परिवार दहशत में है।मामले में नाबालिग की मां मलदहिया पोखरिया वार्ड 14 निवासी मिसरून खातून ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौपा है।आवेदन में उसने बताया है कि उसका नाबालिग पुत्र शनिवार की सुबह 9:30 बजे घर से गांव में निकला था।10:30 बजे फोन करने पर उसने बताया कि वह मटियरिया स्कूल में टीसी का पता करने आया है।बाद में करीब 2:30 बजे उसी के मोबाइल से मैसेज आया कि तुम्हारा लड़का मेरे पास है। जल्द ही दस लाख रुपए का इंतजाम करो,नही तो तुम्हारे लड़के को जान से मार दिया जाएगा।अगर किसी को बताई तो जान से मार दिया जाएगा।ज्यादा होधियारी करोगी तो बेटा को अंतिम बार देखोगी।आवेदन में उसने बताया है कि किसी अज्ञात द्वारा उसके पुत्र का अपहरण कर दस लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई है।प्रभारी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्जकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बारीकी से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शीघ्र ही नाबालिग को बरामद कर मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा।