AMIT LEKH

Post: बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर जिला प्रशासन द्वारा दी गयी श्रद्धांजलि

बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर जिला प्रशासन द्वारा दी गयी श्रद्धांजलि

बेतिया से उप संपादक का चश्मा :

बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 134 वी जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें श्रंद्धाजलि दी गयी

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। देश के संविधान निर्माता, समाज सुधारक, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 134 वी जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें श्रंद्धाजलि दी गयी और उन्हें नमन किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

इस मौके पर समाहरणालय परिसर अवस्थित उनके प्रतिमा पर जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय, अपर समाहर्ता (राजस्व) राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निदेशक, डीआरडीए, अरुण प्रकाश, जिला कल्याण पदाधिकारी, मो0 असलम अली, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, अमरेन्द्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी गयी। बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब ने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। उनके योगदान से सभी को प्रेरणा लेते हुए समाज में अपना योगदान देना चाहिए।

Leave a Reply

Recent Post