



विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :
रात करीब दो बजे एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे झोपड़ी और खाट पर चढ़ गया, जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही जान चली गई
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में शनिवार देर रात भीषण हादसा हो गया। जिसमें सड़क किनारे झोपड़ी के बाहर खाट पर सो रहे पति-पत्नी को तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रामोतार मुनि और उनकी पत्नी सरोजनी देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के चलते दोनों दंपती झोपड़ी के बाहर खाट पर सो रहे थे। रात करीब दो बजे एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे झोपड़ी और खाट पर चढ़ गया, जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही जान चली गई। इतना ही नहीं, झोपड़ी के पास बंधी हुईं 10 बकरियां भी ट्रक की चपेट में आ गईं और मौके पर ही मर गईं। हादसे से गांव में कोहराम मच गया है। मृतक रामअवतार मुनि के चार बच्चे है। जिनमें से दो बेटियां विवाह योग्य हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि अब परिवार पूरी तरह से उजड़ गया है और बच्चों की जिम्मेदारी को लेकर चिंता गहरा गई है। चौथम थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है।