AMIT LEKH

Post: संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ से निपटने हेतु सभी व्यवस्थाएं रखें अपडेट : जिला पदाधिकारी

संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ से निपटने हेतु सभी व्यवस्थाएं रखें अपडेट : जिला पदाधिकारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

तटबंधों की सुरक्षा बेहद जरूरी, नियमित रूप से कराएं पेट्रोलिंग

एसओपी का शत-प्रतिशत करें अनुपालन

नावों का भौतिक सत्यापन करते हुए कराएं निबंधन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए. एल. न्यूज़)। संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ से निपटने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा शुक्रवार को जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा की गयी।

फोटो : मोहन सिंह

उन्होंने कहा कि नेपाल में बहुत कम समय में बहुत अधिक मात्रा में वर्षापात, गंडक नदी में वाल्मीकिनगर बराज से काफी अधिक मात्रा में पानी छोड़ने, बादल का शिफ्टिंग आदि जिले में बाढ़ आने का मुख्य कारण है। इससे निपटने हेतु सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी अपने दायित्वों का निवर्हन बेहतर तरीके से करेंगे ताकि संभावित बाढ़ के मद्देनजर जान-माल की क्षति नहीं होने पाए। उन्होंने निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। विभाग द्वारा जारी एसओपी के आलोक में वर्षा मापक यंत्र, संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवं संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की पहचान, तटबंधों की सुरक्षा, सूचना व्यवस्था, नाव, चना, सत्तू, चुड़ा, गुड़, नमक, खाद्य पदार्थ की व्यवस्था, पॉलिथीन शीट्स, बाढ़ शरण स्थल, सामुदायिक रसोई, मानक दवा की व्यवस्था, मोबाईल मेडिकल टीम और मेडिकल कैंप, पशु चारा और पशु दवा की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, जेनरेटर सेट, पेट्रोमेक्स, महाजाल की व्यवस्था, सड़कों की मरम्मति, नाव, मोटरबोट, लाइफ जैकेट की आकस्मिक व्यवस्था, गोताखोरों का प्रशिक्षण, राहत और बचाव दल का गठन, तैयारियों का अभ्यास, बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची का अद्यतीकरण, आकस्मिक फसल योजना का सूत्रण आदि व्यवस्थाएं ससमय कर ली जाय। संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी के परिप्रेक्ष्य में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि तटबंधों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। संबंधित अधिकारी, कार्यपालक अभियंता लगातार तटबंधों की पेट्रोलिंग करेंगे। तटबंधों की निगरानी के लिए कनीय अभियंता की प्रतिनियुक्ति कर लें। कार्यपालक अभियंता नदियों के जलस्तर पर नजर बनाकर रखेंगे। साथ ही निरोधात्मक कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। अंचाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता जेई की उपस्थिति की जांच करेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करेंगे अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी। बालू आदि सुरक्षा व्यवस्थाओं का भंडारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नावों का निबंधन बेहद जरूरी है। इस हेतु एमवीआई के माध्यम से भौतिक सत्यापन करते हुए निबंधन की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सारी व्यवस्थाएं अपडेट रखें। अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र द्वारा संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ को लेकर की जा रही तैयारी से संबंधित विस्तृत जानकारी पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से दी गयी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार सिंह सहित सभी संबंधित पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, एसडीआरएफ की टीम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post