



महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
शारदीय नवरात्रि के दौरान विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों ने मां दुर्गा गणेश जी और सरस्वती जी की प्रतिमाएं स्थापित कर नौ दिनों तक पूजा अर्चना की आज शुभ मुहूर्त के अनुसार इन प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के थाना निचलौल क्षेत्र अंतर्गत बहुआर खुर्द के तेरह चार पुल छोटी गंडक नहर घाट पर शुक्रवार को सुबह से शाम रोशनी के उजाले में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

वहीं भक्ति गीतों पर लोग थिरकते हुए नजर आए। घाट पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहे। आपको बतादें की शारदीय नवरात्रि के दौरान विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों ने मां दुर्गा गणेश जी और सरस्वती जी की प्रतिमाएं स्थापित कर नौ दिनों तक पूजा अर्चना की आज शुभ मुहूर्त के अनुसार इन प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

उच्चधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यापक सुनिश्चित की है। खबर लिखे जाने तक कल 52 मूर्ति विसर्जन तेरह चार पुल छोटी गंडक नहर घाट पर हुआ एवं 2 मूर्ति झूलनीपुर नहर पर विसर्जित की गई वहीं तेरह चार पुल पर बांस बल्लियों की बैरकेटिंग की गई है।
इसके अतिरिक्त नाव सफाई कर्मचारी तैराक आपदा मित्र और भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं। ताकि प्रतिमाओं का विसर्जन सुरक्षित ढंग से हो सके। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार देर शाम तक क्षेत्र की सभी आयोजक समितियों द्वारा अपनी प्रतिमाओं का विसर्जन देर शाम तक कर दिया जाएगा।
इस दौरान उप जिलाधिकारी एवं भ्रमणशील रहे। वहीं राजस्व विभाग के मनीष पटेल, ग्राम प्रधान श्यामसुंदर गुप्ता, रामनिधि पटेल वाहिद अंसारी ,रविशाल पांडे, चौकी प्रभारी बहुआर भूपेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक कपिल प्रजापति, हेड कांस्टेबल सुशील सिंह, हेड कांस्टेबल सरफुद्दीन, कांस्टेबल अंकित यादव, परमेश्वर यादव, मनीष यादव, शिव प्रताप सिंह, प्रखर कुशवाहा ,सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।