महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
मौके पर तैनात रही बहुआर पुलिस का गस्त दल
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुआर तेरह चार स्थित छठ घाट पर आज अस्ताचल सूर्य की पूजा उपसना धूम-धाम से मनाया गया। ग्राम प्रधानों एवं समाजसेवियों की सहयोग से इस बार माता छठी का पूजन समारोह बड़े हीं उत्साह और धूम-धाम से मनाया गया।
हालांकि, इसबार भी इस बहुआर, झुलनीपुर,सेमरहना,गेड़हवा,कनमिस्वा,भेड़िहारी गांव सहित चौकी क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर निर्मित घाट पर छठ उत्सव समारोह मनाया जा रहा है। परन्तु बहते जल में सूर्य उपासना से जुड़े इस व्रत का सभी घाटों पूजा उत्सव का अनोखा नजारा रहा, मौके पर बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भूपेंद्र प्रताप सिंह पुलिस जवानों का गश्त दल प्रत्येक घाटों का निरीक्षण किया।

बताते चलें की आज प्रथम दिवस अस्ताचल सूर्य को सायंकाल 5.15 पर व्रतधारी महिलाएं अर्ध्य देकर फिर कोषी पूजन करके प्रातः काल उदायमान सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत तोड़ेंगे।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह, शिवचरण वर्मा, उमा पाल,विपिन सिंह, अंबरीश तिवारी, मिश्रौलिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छबिलाल भारती, सपा जिला उपाध्यक्ष बोनी शेख, बहुआर ग्राम प्रधान रामनिधी पटेल,छोटेलाल गुप्ता,श्यामसुंदर गुप्ता, राजेश भगत, अरविंद यादव, सुनील साहनी, लक्ष्मण साहनी, सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।








