AMIT LEKH

Post: रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल नचाप में कक्षा 10 का प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित

रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल नचाप में कक्षा 10 का प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन : 

पीटीएम में विद्यार्थी व अभिभावक हुए सम्मानित

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़ 

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा/मांझी, (सारण)। रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल नचाप में कक्षा 10 वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) प्राचार्य दशरथ साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

फोटो : संवाददाता

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार कक्षा 10 के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। घोषित आंकड़ों के मुताबिक 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 4 प्रतिशत रही, जबकि 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 5 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं 85 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 8 प्रतिशत तथा 80 से 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 10 प्रतिशत रही।

छाया : अमिट लेख

पीटीएम के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, कमजोरियों व आगे की तैयारी को लेकर अभिभावकों से विस्तार से चर्चा की। विद्यालय के चेयरमैन परमेश्वर सिंह निदेशक राकेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार सिंह, एकेडमिक इंचार्ज उमेश कुमार सिंह, एचआर हेड अरविंद श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, शिक्षक विक्की सिंह, वीर सिंह राजपूत, संतोष कुमार ठाकुर, गुफरान हासिब, प्रिंस कुमार, वसंत राय आदि ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर परिश्रम व अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

Comments are closed.

Recent Post