AMIT LEKH

Post: एकमा व आसपास के क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस समारोह

एकमा व आसपास के क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस समारोह

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

नगर पंचायत एकमा बाजार सहित प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़ 

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार सहित प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। प्रखंड परिसर में प्रमुख अंजू देवी, नगर पंचायत कार्यालय पर मुख्य पार्षद श्वेता रानी, ई किसान भवन पर बीएओ शुभम पाल, बीआरसी भवन पर बीईओ योगेंद्र बैठा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय परिसर में एसडीपीओ राजकुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, एकमा थाना परिसर में थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह, रसूलपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव, एकमा सीएचसी में डॉ साजन कुमार व राजस्व कचहरी भवन पर सीओ अमलेश कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान एकमा विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, बच्चा सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, विपिन सिंह, माकपा नेता अरुण कुमार, बीडीओ डॉ. अरुण कुमार, सीओ अमलेश कुमार, नपं ईओ रमन राज, उप मुख्य पार्षद रानु कुमार आदि अन्य लोग मौजूद थे। इसके अलावा रामाधार सिंह बीएड कालेज में सचिव ई जयप्रकाश सिंह, गुरुकुल पब्लिक स्कूल एकमा में डायरेक्टर रतन सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर में प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार तिवारी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर में प्रधानाध्यापक मोहम्मद तौकीर अंसारी, कन्या मध्य विद्यालय एकमा में एचएम अरुण कुमार सिंह, यूएमएस टोला डोमन राय में प्रधानाध्यापक कुमार रश्मि रंजन, यमुना सिंह इंटर कॉलेज एकमा में लोजपा (रा) के प्रदेश महासचिव कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना, उमाशंकर सिंह महाविद्यालय जलालपुर में प्राचार्य अभिनव प्रियदर्शी, रिद्धि सिद्धि सेन्ट्रल स्कूल नचाप में निदेशक राकेश कुमार सिंह व क्षितिश्वर नाथ सिंह महाविद्यालय में सचिव परमेश्वर सिंह, आमडाढ़ी पंचायत भवन पर मुखिया चंदा सिंह, नचाप-भजौना पंचायत भवन पर मुखिया परमेंद्र कुमार सिंह उर्फ मनीष कुमार सिंह, व्यापार मंडल एकमा परिसर में अध्यक्ष बच्चा सिंह, राजापुर स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की लघु शाखा में प्रबंधक सतीश कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय राजापुर में नगर पार्षद नेहा कुमारी व प्रधानाध्यापक लखन लाल प्रसाद आदि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसी क्रम में अवर निबंधन कार्यालय, मुख्य डाकघर, एकमा रेलवे स्टेशन, चयनित महादलित बस्तियों सहित विभिन्न जगहों पर लोगों के बीच मिठाईयों का वितरण किया गया। देश भक्ति गीतों के बीच सामाजिक नाटक, एकांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद पुरस्कारों का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Recent Post