बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
प्रभारी मंत्री ने संबंधित परिवारों को प्रदान किया भूमि आवंटन का पर्चा
सरकार का संकल्प : कोई भी गरीब और वंचित परिवार बिना छत के न रहे : मंगल पांडे
अभियान बसेरा-2 के माध्यम से जरूरतमंदों को स्थायी आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराई जा रही है
यह योजना सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मंत्री, स्वास्थ्य/विधि विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री पश्चिम चम्पारण मंगल पांडेय के कर-कमलों द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अभियान बसेरा-2 के अंतर्गत पश्चिम चम्पारण जिले के कुल 362 वासविहीन परिवारों को भूमि आवंटन का पर्चा वितरित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में विभिन्न अंचलों से आए लाभुकों को भूमि स्वामित्व के दस्तावेज प्रदान किए गए। इस योजना के तहत मझौलिया अंचल के 20, नौतन के 05, बैरिया के 10, चनपटिया के 53, योगापट्टी के 44, नरकटियागंज के 31, लौरिया के 25, गौनाहा के 32, मैनाटांड़ के 04, सिकटा के 11, बगहा-1 के 03, बगहा-2 के 07, रामनगर के 63, मधुबनी के 12, भितहां के 30, पिपरासी के 05 तथा ठकराहां अंचल के 07 वासविहीन परिवारों को भूमि आवंटन का पर्चा प्रदान किया गया। लाभुकों ने सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे अपने जीवन का महत्वपूर्ण दिन बताया। उन्होंने सरकार एवं जिला प्रशासन को बहुत-बहुत साधुवाद दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि कोई भी गरीब और वंचित परिवार बिना छत के न रहे। अभियान बसेरा-2 के माध्यम से जरूरतमंदों को स्थायी आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराई जा रही है। यह योजना सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। सरकार आगे भी गरीबों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार गरीबों, दलितों, महादलितों और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए लगातार योजनाएं चला रही है, ताकि प्रत्येक परिवार को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिल सके। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक, चम्पारण क्षेत्र हर किशोर राय, जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन, उप विकास आयुक्त काजले वैभव नितिन, बेतिया नगर निगम के नगर आयुक्त सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, राजीव रंजन सिन्हा सहित जिला प्रशासन के अन्य वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, संबंधित अंचल अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लाभुक परिवार उपस्थित रहे।








