बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
बेतिया राज की जमीन पर बसें लोगों को कानूनी अधिकार दे : वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
बेतिया राज की जमीन पर बसें लोग अतिक्रमण कारी नहीं बेतिया के निवासी है : माले
एक सप्ताह का होगा पूरे जिला में सत्याग्रह यात्रा
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बेतिया राज की जमीन पर चल रही बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ तथा कानूनी अधिकारों की रक्षा की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष भाकपा माले और बेतिया राज भूमि अधिकार संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया।

धरना को भाकपा माले कमिटी सदस्य सह पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने संबोधित किया। अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि बिहार सरकार ने पूरानी जमिंदारी प्रथा की तरह बेतिया राज की जमीन पर नया जमिंदारी कानून बना कर बेदखल कर अडानी अम्बानी को देने का नापाक कोशिश कर रहीं हैं। जनता को आह्वान करतें हुए कहा कि सरकार के इस असंवैधानिक कार्यवाही के खिलाफ आंदोलन को और तेज़ करें। आगे घोषणा किया कि पूरे जिले में एक सप्ताह का सत्यग्रह यात्रा किया जाएगा। आने वाले समय में सरकार को मजबूर कर दिया जाएगा की जमीन पर कानूनी अधिकार दे। बेतिया राज भूमि अधिकार संघर्ष मोर्चा जिला संयोजक संजय यादव ने कहा कि बेतिया राज की जमीन पर बसें लोगों के जमीन पर कानूनी अधिकार दे। बुलडोजर न्याय का प्रतीक नहीं दमन का प्रतीक है। हमारी सरकारों को जनकल्याणकारी की भूमिका निभाई चाहिए। बुलडोजर चलाना पूरी तरह अन्यायपूर्ण और जनविरोधी है। उन्होंने कहा कि गरीबों, किसानों और वर्षों से बसे लोगों को उजाड़ने की यह कार्रवाई संविधान और कानून की भावना के खिलाफ है। माले नेता विनोद यादव ने कहा कि बेतिया राज की जमीन अब बिहार सरकार में निहित हो चुकीं है. ऐसे में बिहार सरकार से हम लोगों की मांग है कि दसकों से बसें लोगों को कानूनी अधिकार दिया जाए। भारत का संविधान अनुच्छेद 21 के अंतर्गत जीवन एवं गरिमा के साथ जीने का अधिकार प्रदान करता है, जिसमें आवास का अधिकार निहित है। भाकपा माले नेता संजय राम ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जनता की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। भाकपा माले नेता नवीन कुमार ने कहा कि बेतिया राज की जमीन पर हम अतिक्रमण कारी नहीं है हम यहा के निवासी है। हम यहा के नागरिक है, हम यहा के वोटर है। अगर हम अवैध है तो मेरे वोट भी अवैध हुआ और अवैध वोट से चुनी हुई सरकार भी अवैध हुईं। पहले सरकार को यह साफ करना चाहिए। प्रमिला देवी ने कहा कि वोट चोरी कर, वोट दस हजार में खरीद कर बनाने वाली सरकार आज उन्ही गरीब लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने की योजना बना रहीं हैं। भाजपा जदयू की सरकार गरीबों के साथ गद्दारी कर रहीं हैं। अंत में धरना-प्रदर्शन के जरिये जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में बेतिया राज की जमीन पर हो रही बुलडोजर पर तत्काल रोक लगाने, प्रभावित लोगों को कानूनी अधिकार देने तथा जमीन से जुड़े मामलों का निष्पक्ष समाधान निकालने की मांग की गई। इनके अलावा भरत शर्मा, मुजमिल मियां, हारून गद्दी, सुरेन्द्र चौधरी, मंगल चौधरी, अशर्फी राम, महेन्द्र राम, योगेन्द्र यादव, वीरेंद्र पासवान, संजय मुखिया, अरसद, इंसाफ़, जितेंद्र राम, रमाशंकर राम, सिंहासन ठाकुर, रविन्द्र राम, कमल देव राम, मोती लाल शर्मा आदि नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया। धरना-प्रदर्शन में पार्टी के कई नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।








