AMIT LEKH

Post: जन सुराजी जिला प्रवक्ता ने की बैठक

जन सुराजी जिला प्रवक्ता ने की बैठक

फोटो फीचर : 

✍️ श्यामबाबू सिंह, संवाददाता

– अमिट लेख

सुगौली, (पूर्वी चम्पारण)। प्रखण्ड के सुगांव दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर सात में पंचायत समिति सदस्य पति रवि बैठा द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता सह सुगौली विधानसभा ‌ क्षेत्र के प्रभारी संजय कुमार ठाकुर। इस अवसर पर जन सुराजी विचारधारा के क्रमशः यूथ क्लब के पंचायत अध्यक्ष संदीप कुमार एवं पंजिअरवा पंचायत के यूथ क्लब के अध्यक्ष रत्नेश कुमार सहनी भी साथ में हैँ।

Comments are closed.

Recent Post