– सुमन मिश्रा
अरेराज, (अमिट लेख)। विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी द्वारा जल की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश देते हुए बताया गया कि आज जल को संरक्षित कर सभी प्राणियों के लिए जल उपलब्ध कराने हेतु संकल्प लेने का दिन है । जल का संरक्षण तथा सभी को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना आज देश के लिये सबसे बड़ी चुनौती है। देश में सिकुड़ते जलाशयों की वजह से आने वाले समय में नदियों से पानी गायब हो सकता है। भारत में साढ़े सात करोड़ से ज़्यादा लोग जो शुद्ध पेयजल से वंचित थे, उन्हें सरकार शुद्ध जल उपलब्ध कराने में लगी है। पेयजल संकट का कारण नदियों का प्रदूषण, और जल संग्रहण का अभाव है। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल का संकट खत्म करने के लिए योजनाएं चल रही है।








