AMIT LEKH

Post: अस्पताल में कैदी ने फंदे से लटक कर किया आत्म हत्या

अस्पताल में कैदी ने फंदे से लटक कर किया आत्म हत्या

सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में बंद सजायफ्दा कैदी एहसान अली उर्फ भोला ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लिया है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी। सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में बंद सजायफ्दा कैदी एहसान अली उर्फ भोला ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लिया है। मृतक कैदी गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना के रामपुर खरेया गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम और एसडीओपी राज मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिये। जिसके बाद घटना की जानकारी उसके परिजन और एफएसएल की टीम को दिया। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम मृतक के परिजन के समक्ष शव को फंदे से उतारा और जांच के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर खरेया निवासी सलमान आलम ने बताया कि साल 2016 में मेरे भाई भोला के दोस्त जीतन राय की हत्या हुई थी। उसी केस में मेरे भाई को फंसा दिया गया था। वह करीब सात साल से जेल में बंद था और 2018 में भाई को सजा हो गया। दो दिन पहले फोन पर बात हुई थी तो बोले थे कि जल्दी तुमको जेल से निकाल लेंगे। आज फोन आया कि उसने आत्महत्या कर लिया है। कैदी के आत्महत्या मामले में पुसिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा बताया कि दो साल पहले मोतिहारी सेंट्रल जेल में आया था। इसका तबियत खराब था। इलाज को लेकर सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया। जहां रात में खाना खाकर सोया था। सुबह में देखा गया कि वह शौचालय के बाहर ग्रिल में फंदा लगा लटका हुआ है। जिसकी जांच को लेकर एफएसएल की टीम बुलाई गई है। जांच के बाद पता चलेगा की हत्या है या आत्महत्या।

Recent Post