AMIT LEKH

Post: वार्ड पार्षद ने हरदिया में किया झंडोतोलन

वार्ड पार्षद ने हरदिया में किया झंडोतोलन

नगर निगम वार्ड नंबर 31 हरदिया में वार्ड पार्षद विधावति देवी ने झंडोत्तोलन किया गया

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। नगर निगम वार्ड नंबर 31 हरदिया में वार्ड पार्षद विधावति देवी ने झंडोत्तोलन किया गया।

77 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके उपस्थित ग्रामीणो व जनप्रतिनिधियो को सम्बोधित करते हुये उन्होने देश आजादी की लड़ाई को चम्पारण से बापू द्वारा शुरू करने पर जानकारी दी। मौके पर चम्पारण सेवा समिति के अध्यक्ष ई०ललन कुमार,सुनिल पटेल,सुकेश्वर कुमार,ललन कुमार,कारी पासवान,गुड्डु कुमार,सुरज कुमार,नसिम हासमी,संतोष पटेल,साह आलम,चांद बाबू आलम,जयप्रकाश राम,नन्द किशोर सहनी,मंगर राम,धनेश कुमार,भरत कुमार,मो०समसुल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post