AMIT LEKH

Post: 6500 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार ट्रक जप्त

6500 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार ट्रक जप्त

पटना मद्य निषेध इकाई द्वारा मोतिहारी जिले की पुलिस को एक इनपुट साझा की थी

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पटना मद्य निषेध इकाई द्वारा मोतिहारी जिले की पुलिस को एक इनपुट साझा की थी। इनपुट था कि हरियाणा से शराब की बड़ी खेप मोतिहारी पहुंची है। शराब की डिलीवरी मुजफ्फरपुर में होनी है। मोतिहारी जिला की पुलिस सक्रियता दिखाते हुये सूचना के आधार पर छतौनी थाना क्षेत्र स्थित बरियारपुर में एनएच 28बी पर पुलिस द्वारा संदिग्ध ट्रक को रोका जाता है। जब पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ कर रही है। बरामद किए गए शराब की मात्रा 6546 लीटर बताई जा रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर मूलरूप से राजस्थान के निवासी है। पुलिस पूछताछ में तस्करों द्वारा बताया गया है कि वो हरियाणा से शराब की खेप लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए निकले थे। पुलिस अब तस्करों से उन लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है जिन्हें वो मुजफ्फरपुर में शराब सौंपने वाले थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस इसे अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है।

Comments are closed.

Recent Post